6 सालों बाद छपरा पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव; लोगों की उमड़ी भीड़, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

छपरा। राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब 6 साल बाद छपरा पहुंचे हुए हैं। लालू बेटे तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ रथ पर सवार होकर पटना से बुधवार दोपहर एक बजे छपरा निजी कार्यक्रम के तहत सर्किट हाउस पहुंचे। यहां अपने नेता को देखकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। रथ के पहुंचते ही कार्यकर्ता लालू के साथ सेल्फी लेते दिखे। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे गेट का शीशा टूट गया। लालू ने छपरा सर्किट हाउस की नई बिल्डिंग में अपने पुराने कार्यकर्ता और नेताओं से मुलाकात की। लालू ने करीब दो घंटे कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। इसमें कार्यकर्ताओं को ग्रुप वाइज बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार लालू यहां आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। लालू प्रसाद अपने निजी कार्यक्रम के तहत छपरा पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। छपरा में करीब 3 घंटे रुकने के बाद पटना के लिए निकल गए। छपरा के इस दौरे को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बता दें कि छपरा लोकसभा सीट राजद और लालू की कर्मभूमि रही है। लालू अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत छपरा से की थी। साथ ही लालू यहां से लोकसभा सदस्य रहते हुए केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी बने थें। हालांकि, बीते दो लोकसभा चुनाव में राजद को यहां से हार का सामना करना पड़ा है। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लालू प्रसाद सर्किट हाउस से निकलने लगे तो कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। इस दौरान मेन गेट का कांच भी टूट गया। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। लालू ने छपरा के पूर्वी हिस्से रौजा में बन रहे आलीशान राजद कार्यालय के निर्माण का निरीक्षण किया। लालू शहर के बीचो बीच बन रहे चिल्ड्रन पार्क के कार्यों का निरीक्षण करते हुए शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक करेंगे। छपरा लालू यादव की कर्म भूमि रही है, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते लंबे समय तक छपरा नहीं आ सके हैं। लालू यादव अंतिम बार राबड़ी देवी के चुनाव के वक्त छपरा के सक्रिय राजनीति में आना हुआ था। उनके आगमन को राजनीति रिचार्ज और कार्यकर्ताओं के नब्ज टटोलने के लिए भी बताया जा रहा है। लालू की सेफ सीट पर बीते दो बार से राजद को हार का सामना करना पड़ रहा है। आगामी लोकसभा में मजबूत तरीके से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी की बात कही जा रही है।

About Post Author

You may have missed