PATNA : लालू यादव ने की RJD के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत, तेजस्वी समेत तमाम बड़े नेताओ ने ली सदस्यता

पटना। राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन को विस्तार देने के लिए आज से सदस्यता अभियान चला रहा है। यह सदस्यता अभियान राबड़ी आवास पर ही चल रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद सदस्यता दिला रहे हैं। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस दौरान मंच पर आ कर सदस्य लालू यादव से रासीद ले रहे हैं। इस अभियान में नए के साथ पुराने सदस्य भी दुबारा सदस्यता ले रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी पार्टी की सदस्यता ली है।
