डॉ जगदीश शर्मा के बेटे राहुल को अपने हाथों से जहानाबाद के लिए सिंबल दिया लालू यादव ने, कहीं घोसी से बदल ना जाए बिहार का समीकरण
पटना। जहानाबाद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा के पुत्र तथा घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार को राजद ने अपना टिकट दे दिया।आज पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने हाथों से राहुल कुमार को पार्टी का सिंबल प्रदान किया। राहुल कुमार के पिता डॉ जगदीश शर्मा जहानाबाद से सांसद रह चुके हैं। इतना ही नहीं जगदीश शर्मा लगातार 9 बार घोषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। 2009 के चुनाव में डॉ जगदीश शर्मा की पत्नी शांति शर्मा भी घोषी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव जीत चुकी हैं। राहुल कुमार 2010 में घोषी से विधानसभा चुनाव जीते थे।2015 तथा 2020 के विधानसभा चुनाव में क्रमशः हम सेकुलर तथा जदयू से राहुल कुमार ने चुनाव लड़ा था। मगर जीत हासिल नहीं हो सकी।घोषी विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक रामबली यादव ने भी नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में राजद के साथ इस क्षेत्र में माले के फ्रेंडली फाइट के आसार बने हुए थे। जदयू की ओर से पूर्व सांसद अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज ने यहां से नामांकन दाखिल किया है। इसलिए जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद ने राहुल कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया जहानाबाद को डॉ जगदीश शर्मा का गढ़ कहा जाता है। माना जाता है कि भले ही दो बार से उनके पुत्र घोषी से चुनाव नहीं जीत पाए हो। लेकिन जहानाबाद के अधिकांश विधानसभा क्षेत्र में आज भी पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ऐसे में जहानाबाद की लड़ाई रोमांचक होती दिख रही है।


