चारा घोटाले मामले में हिरासत में लिए गए लालू यादव, स्वास्थ्य को लेकर 2 बजे के बाद होगी सुनवाई

पटना। चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। इस केस में 24 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है। सीबीआई की स्पेशल अदालत ने 36 लोगों को 3-3 साल कैद की सजा सुनाई है। राजद प्रमुख प्रसाद के सजा के बिंदु पर अब सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के शशि की अदालत में 21 फरवरी को सुनवाई होगी। लालूद प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। अब लालू प्रसाद के वकील ने अदालत में एक आवेदन देकर उन्हें रिम्स शिफ्ट करने का आग्रह किया है। लालू प्रसाद के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें जेल भेजने के बजाए रिम्स भेजने का आग्रह किया गया है। वही दोपहर दो बजे कोर्ट लालू के स्वास्थ्य को लेकर सुनवाई करेगी। लालू आज जेल जाएंगे या रिम्स इस पर दो बजे फैसला आएगा। लालू के स्वास्थ्य की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि 21 फरवरी को सजा पर सुनवाई होगी। हमने दर्खास्त की है लालू प्रसाद यादव की तबियत ठीक नहीं है, जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया जाए कि उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया जाए।

बता दे की किसी को दोषी करार दिया जाता है तो फिलहाल उसे जेल ही भेजा जाता है। जज साहब तय करेंगे कि लालू यादव को कितने साल की सजा मिलेगी। 21 फ़रवरी को सजा के बिंदु पर सुनवाई की जाएगी। अभी उन्हें दोषी करार दिया गया है तो वह कोर्ट की कस्टडी में हैं। दो बजे के बाद उनके हेल्थ पर सुनवाई होगी। लालू समेत 41 आरोपियों की सजा के बिन्दु पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। उन्हें उस दिन भी कोर्ट में मौजूद रहना होगा। अगर लालू यादव को भी तीन साल या उससे कम सजा मिलती है तो उन्हें कोर्ट से ही जमानत मिल जाएगी, नहीं तो उन्हें कस्टडी में लिया जाएगा।