राजद में टिकट बंटवारे के लिए लालू लेंगे सभी फैसले, राबड़ी आवास पर हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में किया गया अधिकृत

पटना। लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड की बैठक राबड़ी देवी आवास में बुधवार को हुई। बैठक में लालू प्रसाद को लोकसभा चुनाव में टिकट देने के लिए अधिकृत किया गया। वे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। श्याम रजक ने कहा कि बिहार के साथ-साथ झारखंड व अन्य राज्यों में शीट शेयरिंग के लिए निर्णय लालू प्रसाद ही लेंगे। उन्होंने कहा कि पारस और सहनी को लेकर संसदीय बोर्ड में कोई एजेंडा नहीं था। इस बैठक में शामिल हुए राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव के तरफ से संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आगमी चुनाव को लेकर हमलोगों ने लालू यादव को सभी तरफ से निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे। हमारी पार्टी के तरफ से कैंडिडेट कौन होगा इसका निर्णय लालू यादव लेंगे। इस मामले में हमलोगों ने उन्हें अधिकृत किया है और वह हर चीज़ का ध्यान रखकर ही निर्णय लेंगे। बता दें कि एनडीए ने इसकी घोषणा कर दी है कि कौन साथी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दूसरी तरफ महागठबंधन ने यह साफ नहीं किया है। माले की पांच सीट की जिद जारी है। लालू प्रसाद किडनी की बीमारी से काफी कमजोर हो गए थे लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद की सेहत में लगातार सुधार हुआ है। टिकट बंटवारे को लेकर लालू प्रसाद देर तक चर्चा कर रहे हैं। वे काफी एक्टिव हैं और नरेन्द्र मोदी सहित नीतीश कुमार के रथ को रोकने के लिए सभी 40 सीटों पर रणनीति बनाने में लगे हैं। तेजस्वी यादव को उनके अनुभव का भरपूर फायदा मिल रहा है। इसके अलावा पार्टी के तरफ से हर उचित निर्णय के लिए लालू यादव अधिकृत हैं। बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जो प्रस्ताव आ रहा है उस पर फैसला लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया।

About Post Author

You may have missed