लालू ने NDA सरकार पर साधा निशाना, कहा- अकेले तेजस्वी बुखार उतार रहे हैं, बाकी हम विसर्जन कर देंगे

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पटना में मंगलवार को केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए लालू ने दो टूक कहा कि चुनाव में अकेले तेजस्वी यादव विपक्षी पार्टियों का बुखार उतार रहे हैं, बाकी बचे का हम विसर्जन कर देंगे। पिछले विधानसभा में, मैं अस्वस्थ था, ये लोग हमको जेल में भी रखे थे। हम दो चुनाव मिस कर गये। हालांकि अब बाय इलेक्शन हो रहा है। हम यहां आ गये हैं।
लालू यादव ने कहा कि बिहारवासियों का मोह हमें अपने घर बिहार खींचकर ले आया है। ऐसा महसूस हुआ कि मतदाता हमको बुला रहे हैं तो हम ठीक हो गये। मैं बुधवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर मतदाताओं को नमन कर प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार प्रसार के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि उनको छटपटी ले लिया है। मालूम हो गया है कि धरती खिसक गयी है। उनको अंदाजा हो गया है कि वे कहां-कहां खड़े हैं। महंगाई जान मार रही है, डीजल घी से महंगा गया है। ये दो सीट का बहुत महत्व है, निश्चित तौर पर उनके यहां भगदड़ मचेगा, हमलोग सरकार बनाएंगे, बेमानी का गठबंधन कब तक चलेगा। आगे कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा और नरेंद्र मोदी ने आसमान पर चढ़ा दिया, वो तो प्रधानमंत्री मटेरियल है, सब नारा लगा रहा था देश का पीएम कैसा हो नीतीश जैसा हो। बेमानी का गठबंधन कब तक चलेगा। हमसे ज्यादा कांग्रेस को कौन मदद किया, देश की जनता विकल्प चाहती है। ये जो बोल रहे हैं वो सब छुटभैया नेता सब है, अपना नौकरी कर रहा है।

About Post Author