लालू-राबड़ी के समय जंगलराज था,तो नीतीश काल जंगलराज-2, युवा बिहार सेना ने कहा

पटना। हाजीपुर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी तथा युवा बिहार सेना के अध्यक्ष ईं राजकुमार पासवान ने बिहार की राजनीति पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि 30 वर्षों से बिहार के राजनीति लालू तथा नीतीश के इर्द-गिर्द घूमती रह गई।लेकिन वास्तविकता में बिहार का एक फ़ीसदी भी विकास नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि दोनों ने कभी चाहा भी नहीं कि बिहार का विकास हो।आपस में प्रॉक्सी वार करते करते 30 वर्षों तक लालू तथा नीतीश ने बिहार का सिर्फ शोषण ही किया है।युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं राजकुमार पासवान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि

लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनो के नोक झोंक और परदे वाली बात को आड़े हाथ लेते हुए कहा है की ये दोनो एक हीं सिक्के के दो पहलू हैं। ये दोनो 15-15साल का 20-20 मैच फिक्स कर चुके हैं।लालू प्रसाद यादव अपने 15 साल के शासनकाल में खूब जमकर नंगा नाचे और नीतीश कुमार जी परदा लगाकर नंगा नाच रहे हैं।इस बिहार कि बदहाली के मुख्य दोषी लालू-नीतीश दोनों है।उन्होँने कहा की बिहार में आज बदहाली, बीमार और बेरोज़गारी का आलम है तो वो 15 साल लालू – राबड़ी राज जिस राज में 85% कल-कारखाने और उद्योगों पर बड़ा-बड़ा ताला लटकाने का काम किया और जो बचाखुचा 15% नीतीश कुमार के राज में बड़ा ताला के साथ कल-कारखाना और उद्योग बंद कराने का काम किया।उन्होंने कहा की लालू-राबड़ी सरकार में चरवाहा विद्यालय फेल हुआ और लूट खसोट हुआ ठीक उसी तरह आज नीतीश सरकार में नीतीश का सात निश्चय योजना फेल है और लूट खसोट है।

युवा बिहार सेना के अध्यक्ष ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में भी शिक्षा व्यवस्था को चौपट और छात्रों को अनपढ़ बनाया गया। आज नीतीश राज में भी बिहार के छात्रों को अनपढ़ बनाया जा रहा है और बिहार के शिक्षकों से लोटा गिनवाईं जाति है।उन्होंने कहा की लालू-राबड़ी राज में जंगलराज था तो अब नीतीश राज में जंगलराज -2 चल रहा है।

You may have missed