January 24, 2026

लालू ने नीतीश से कहा-‘पर्दे में रहने दो पर्दा ना हटाओ,15 साल भ्रम झूठ का काला काल’

पटना।मधुबनी दौरे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधियों के द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं।रांची रिम्स में इलाज रथ राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी आज गीत के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। मधुबनी यात्रा के दौरान रास्ते में कपड़ों के दीवाल खड़ा करके वास्तविकता छुपाए जाने संबंधी विवाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पर्दे में रहने दो पर्दा ना हटाओ,पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा, नीतीश कुमार के 15 साल,भ्रम और झूठ का काला काल’। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक पुराने फिल्मी गाने के तर्ज पर नीतीश कुमार पर व्यंग्यात्मक आक्रमण किया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले में सजायाफ्ता होकर रांची के रिम्स में इलाजरत हैं।आजकल ट्विटर के माध्यम से ही समय-समय पर वह नीतीश सरकार तथा नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर होते रहे हैं।दरअसल नमस्ते ट्रंप के कार्यक्रम में गुजरात यात्रा के दौरान ट्रंप की नजरों से खास बस्तियों को दूर रखने के लिए वहां की सरकार के द्वारा दीवाल खड़ी कर दी गईं थी।ठीक उसी प्रकार बिहार सरकार के हुक्मरानों ने सीएम नीतीश के मधुबनी दौरा के दौरान कपड़ों के दीवारों के इस्तेमाल करके आसपास के जगहों के विकास की सच्चाई से सीएम को दूर रखने का प्रयास किया।इसलिए अब विरोधी यहां तक कहने लगे हैं की बिहार के लिए सीएम नीतीश अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरीखे हो गए हैं।जिनसे राज्य के बदहाली छुपाने के लिए राज्य सरकार के तत्वों के द्वारा कपड़े के दीवाल का सहारा लिया जा रहा है।

You may have missed