तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली रवाना हुए लालू यादव, बोले- पुरे देश में हो जातीय गणना का कार्य
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दिल्ली जा गए है। वे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मंगलवार शाम 3 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। माना जा रहा हैं की लैंड फॉर जॉब मामले में अदालत में 7 अगस्त को होने वाली सुनवाई के सिलसिले में वे दिल्ली जा रहे हैं। वही हाल ही में ईडी ने इस केस में लालू परिवार की करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी की कार्रवाई के बाद लालू पहली बार दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी। इस दिन कोर्ट ने लालू और तेजस्वी यादव को पेश होने का आदेश दिया है। जिसके बाद अब लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गये। तेजस्वी यादव को इस मामले में कुछ महीने पहले ही सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर आरोपी बनाया था। इसके बाद अदालत ने बीते सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से दलीलें रखी गईं। फिर अदालत ने मामले की सुनवाई अगले सोमवार तक के लिए टाल दी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव इसी केस के सिलसिले में दिल्ली गए हैं। वे आगामी सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित हो सकते हैं। ईडी ने लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार की 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच की है। केंद्रीय एजेंसी ने इनकी पटना, दिल्ली और गाजियाबाद में मौजूद 6 प्रॉपर्टी को अटैच किया है। ईडी ने पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की है।
लालू बोले- पुरे देश में हो जातीय गणना का कार्य
वही जातीय गणना पर पटना हाई कोर्ट के फैसले का राजद सुप्रीमो लालू यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली रवाना होने के पहले कहा कि जातीय जनगणना पर जो फैसला कोर्ट ने दिया वह स्वागत योग्य है। इससे बिहार में लोगों की क्या स्थिति है वह पता चलेगा। साथ ही विकास के रास्ते खुलेंगे जिससे सरकार योजना बनाकर सही तरीके से वास्तविक जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचाएगी। लालू यादव ने कहा कि बिहार में जातीय गणना कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हम धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हम लोग इंडिया की बैठक करने जा रहे हैं और वह सही से होगा। लालू यादव के साथ दिल्ली रवाना होने वाले तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना पर हाईकोर्ट के द्वारा राज्य सरकार के समर्थन में फैसला देना स्वागत पूर्ण है। यह बिहार की जनता की जीत है। बिहार हित में यह फैसला लिया गया है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में जातीय गणना कराने का जो प्रयास था उसे भाजपा ने साजिश कर उस पर स्टे लगाया था। लेकिन अब हाई कोर्ट ने बिहार सरकार के फैसले को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हर जाति में गरीबी है। जातीय गणना से हर जाति की गरीबी और उसकी आर्थिक स्थिति का पता चलेगा। सरकार को उनके लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी।
जातीय गणना होने से अब सबके लिए सरकार और बेहतर योजना बनाएगी : तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि चाहे नाला सफाई करने वाले हों या भीख मांगने वाले, चाहे किसी प्रकार की गरीबी में रहने वाले लोग हों। अब सबके लिए सरकार और बेहतर योजना बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से भी इस मांग को लेकर हम लोग मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने नकार दिया था। अब बिहार सरकार सर्वे करा रही थी। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद हम पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने शुरुआती दौर से संघर्ष किया। उन्होंने संसद में भी इस मामले को उठाने की कोशिश की है।


