November 17, 2025

कार्यकर्ताओं को निराशा, बेल के बावजूद इस कारण से पटना नहीं आ रहे लालू

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में रांची हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इसके साथ उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन कार्यकर्ता यह जानकर निराश हो जाएंगे, कि लालू अभी पटना नहीं आ रहे हैं। लालू फिलहाल दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हें। कोरोना संक्रमण काल में खराब तबीयत के कारण परिवार लालू यादव को बिहार लाने का जोखिम उठाना नहीं चाहता है। पारिवारिक सूत्र के अनुसार, वे अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रहेंगे। वहां उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा जाएगा। उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहले से ही दिल्ली में कैंप कर रही हैं।
कोरोना संक्रमण काल में लालू यादव को पटना लाना परिवार को इसलिए खतरनाक लग रहा है कि लंबे समय बाद घर लौटे अपने नेता को देखने के लिए भीड़ उमड़नी तय है, जिससे उस पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा और संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा। यही वजह है कि परिवार ने लालू यादव को कोरोन संक्रिमण से बचाने के लिए उन्हें दिल्ली में ही रखने का फैसला किया है।

You may have missed