December 8, 2025

जदयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होगा लालू परिवार, नीतीश-तेजस्वी समेत जुटेगें कई दिग्गज

पटना। बिहार में इन दिनों इफ्तार पार्टी के बहाने ताबड़तोड़ राजनीति की जा रही है। प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रित किया गया था। सीएम नीतीश ने निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच कर इफ्तार में अपनी उपस्‍थिति दर्ज कराई थी। अब बदले में जदयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही कई और दल के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत और भी लोगों को निमंत्रण पत्र गया है। जदयू के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष सलीम परवेज की ओर से गुरुवार को इफ्तार दिया जा रहा है।

You may have missed