लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा : सुशील मोदी

पटना। भाजपा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग तेजी से संक्रमित हो रहे थे और सरकार युद्धस्तर पर जांच, टीकाकरण और लॉकडाउन का पालन कराकर जीवन बचाने में लगी थी। तब राजद के राजकुमार बिहार से बाहर रहकर सोशल मीडिया पर केवल अनर्गल आरोप लगा रहे थे या अपने सरकारी आवास में अस्पताल खोलने का नाटक कर रहे थे। वे जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं। आरोप लगाया कि लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है।
शनिवार को ट्वीट कर भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन सिलेंडर की अपनी जरूरत से चार गुना अधिक सिलेंडर की मांग कर बिहार सहित 12 राज्यों की आपूर्ति पर बुरा असर डाला। इससे आक्सीजन की कालाबाजारी को बढ़ावा मिला। सुप्रीम कोर्ट की ताजा आडिट रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली ने 300 मीट्रिक टन की जगह 1200 मीट्रिक टन की मांग की।

About Post Author

You may have missed