December 11, 2025

रेल हादसे पर लालू ने सरकार को घेरा, कहा- 13 दिनों में साथ दुर्घटनाएं हुई, फिर भी बेखबर है केंद्र सरकार

पटना। मंगलवार सुबह झारखंड के जमशेदपुर में एक बार फिर रेल दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि मुंबई हावड़ा मेल पटरी से उतर गई जिसके बाद इस हादसे में तीन से अधिक लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए इसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। वही इस हमले के बाद अब बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है।  पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तीखा तंज किया है। लालू ने एक्स पर लिखा, “13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ! नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है। भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं। लालू प्रसाद से पहले उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि, “न तो पुल-पुलिया-सडकों के धंसने-टूटने व दरकने का सिलसिला थम रहा है और ना ही दुःखद रेल-दुर्घटनाओं का. जान-माल की क्षति निरंतर जारी है. पिछले दस सालों से देश की बागडोर जिन लोगों के हाथों में है, उन लोगों को इन सब की तनिक भी परवाह नहीं है, कोरी बयानबाजी की आड़ में भ्रष्टाचार ही इनके शासन का सार है। देश में लगातार हो रहे रेल हादसों ने विपक्ष को बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है। लाख कोशिशों के बावजूद रेलवे हादसों को रोकने में विफल साबित हो रही है। लगातार हो रहे रेल हादसों में लोगों की असमय ही जान जा रही है। इसको लेकर रेलवे और केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है। झारखंड में हुए रेल हादसे के बाद अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है।

You may have missed