January 28, 2026

लॉ एंड ऑर्डर पर लालू का मोदी-नीतीश पर हमला, कहा- केंद्र की सत्ता बचा रहे और बिहार को सता रहे

पटना। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर करारा हमला बोला है। लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डालकर सरकार पर सवाल खड़े किए और तंज कसा कि दोनों नेताओं ने खुद कुछ किया नहीं और दूसरों का किया भी कभी स्वीकार नहीं किया।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
लालू यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें थीं। इस पोस्टर में नीतीश कुमार के हाथ में एक पैम्फलेट है, जिसमें लिखा गया है- ‘लॉ एंड ऑर्डर बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार।’ वहीं प्रधानमंत्री के हाथ में एक दूसरा पैम्फलेट दिखाया गया है, जिसमें लिखा गया है- ‘केंद्र की सत्ता बचा रहे, बिहार को सता रहे।’ इस पोस्ट के जरिए लालू ने यह दिखाने की कोशिश की है कि केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ सत्ता बचाने में लगी हैं, जबकि बिहार की जनता अपराध और भ्रष्टाचार की मार झेल रही है।
इतिहास में जीने वाले प्राणी कहकर साधा निशाना
लालू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘वर्तमान और भविष्य भूल, इतिहास में जीने वाले प्राणी, अपना कुछ किया नहीं, दूसरों का किया कहा नही।’ लालू का सीधा निशाना इस बात पर था कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों अपनी पुरानी उपलब्धियों और इतिहास की बातें तो खूब करते हैं लेकिन वर्तमान में जो हालात हैं, उस पर चुप्पी साधे हुए हैं। लालू ने संकेत दिया कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है और सरकारें सिर्फ पुरानी बातें गिनाने में लगी हैं।
कानून व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव पहले ही कई बार राज्य की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर चुके हैं। अब खुद लालू यादव ने सीधे सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोला है।
पोस्टर के जरिए जनमानस को साधने की कोशिश
लालू यादव का यह अंदाज कोई नया नहीं है। वे हमेशा पोस्टर, कविता या व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के जरिए अपनी बात को जनता तक पहुंचाने में माहिर माने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि केंद्र और राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही हैं।
चुनावी माहौल में सियासत गर्म
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनावों को देखते हुए लालू यादव का यह हमला अहम माना जा रहा है। राजद इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर जनता के बीच संदेश देना चाहती है कि एनडीए की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है। लालू यादव ने जिस तरह से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को एक ही पोस्टर में निशाना बनाया, उससे साफ है कि उनका इरादा दोनों सरकारों की कार्यशैली को एक साथ कटघरे में खड़ा करने का है।
सरकार की मुश्किलें बढ़ने के संकेत
लालू यादव के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। राजद कार्यकर्ता और नेता इसे जनसभा और रैलियों में भुनाने में जुट जाएंगे। वहीं सत्ताधारी दलों को भी अब इस हमले का जवाब देना होगा। राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं से जनता में जो नाराजगी है, उस पर लालू ने फिर से ध्यान खींचने की कोशिश की है।
राजनीति में पोस्टर वार का दौर जारी
बिहार की राजनीति में पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए वार-पलटवार का दौर अब आम बात हो गई है। लालू यादव के इस ताजा पोस्ट ने यह साबित कर दिया है कि चुनाव नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर ऐसे राजनीतिक हथियार और भी तेज होते जाएंगे। लालू ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे अब भी अपनी चुटीली टिप्पणियों से सत्तापक्ष को मुश्किल में डाल सकते हैं।

You may have missed