बंद कमरे में ललन-उपेंद्र ने की घंटों गुफ्तगू, आरसीपी को लेकर चर्चा तेज

पटना। आरसीपी सिंह के केंद्र में मंत्री बनने के बाद शुक्रवार सुबह राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे, उपेंद्र कुशवाहा का रास्ता साफ हो गया है। इन चर्चाओं के बीच सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए। दोनों बड़े नेताओं ने आपस में घंटों बंद कमरे में गुफ्तगू की।
ललन बोले- जदयू में सब ठीक
वहीं, मुलाकात के बाद सांसद ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथी हैं। इनसे मुलाकात के कोई मायने नहीं हैं। जदयू में सब कुछ ठीक है। मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया था राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत है, इस पर मैं क्या कह सकता हूं।
उपेंद्र बोले- हम आपस में मिलते रहते हैं
जदयू सांसद ललन सिंह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। हमलोग आपस में मिलते रहते हैं। कभी वह मेरे घर आते हैं, कभी हम उनके घर जाते हैं। इस मुलाकात को राजनीति के नजर से देखने की जरूरत नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार का मामला खत्म हो गया है। मंत्री परिषद को लेकर जदयू में कोई सियासत नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये मुलाकात जदयू को आगे मजबूत करने पर चर्चा के लिए हुई है।

You may have missed