जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी उतरें छात्रों-कोचिंग संचालकों के समर्थन में,मुकदमे वापसी की मांग,छात्रों से शांति की अपील

पटना।आरआरबी-एनटीपीसी रेलवे की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के द्वारा किए गए आंदोलन,खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध पटना पुलिस की एफआईआर,कल आहूत बिहार बंद के बीच बड़ी खबर सामने आई है जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह भी अब छात्रों तथा खान सर समेत अन्य कोचिंग संस्थानों के पक्ष में उतर गए हैं।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार तथा उत्तर प्रदेश में छात्रों के द्वारा किए गए व्यापक आंदोलन रेलवे परीक्षाओं में व्याप्त परिणाम में गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। रेलवे बोर्ड के द्वारा गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।वे छात्रों के साथ अति शीघ्र न्याय की उम्मीद करते हैं। इसी ट्वीट के दूसरे खंड में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लिखा है कि पटना में खान कोचिंग समेत कई अन्य कोचिंग संस्थान बिहार एवं देश भर के कई होनहार एवं गरीब छात्रों के भविष्य का निर्माण करते हैं।उन्होंने रेलवे पुलिस से छात्रों तथा कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को अविलंब वापस लेने का मांग किया है। साथ ही उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की है।उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी फेसबुक लाइव कर रेल मंत्री के द्वारा छात्रों की मांगों को मान लिए जाने की जानकारी भी दी है।इधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा छात्रों तथा खान सर एवं अन्य कोचिंग संस्थानों का समर्थन कर दी जाने के बाद मामले ने नई मोड़ ले ली है।सत्ता के गलियारों में सीएम नीतीश कुमार के बाद सबसे मजबूत हैसियत रखने वाले ललन सिंह जब छात्रों तथा कोचिंग संस्थानों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।तब ऐसे में बिहार पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई की संभावना स्वत: समाप्त हो तो दिख रही है।
