ललन सिंह ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू और तेजस्वी से की मुलाकात, सीएम का संदेश लेकर पहुंचे जदयू अध्यक्ष
पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अचानक राबड़ी आवास पहुंचे। जहां पर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इसके पहले ललन सिंह ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उनका ही संदेश लेकर वह लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे। बता दे की बिहार की राजनीति में बड़े खेल की तैयारी शुरू हो गई है। जिसकी बिसात राबड़ी आवास में बिछाई जा रही है। ऐसे में बिहार की राजनीति को लेकर कुछ नया होने की चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले भी ललन सिंह पिछले सप्ताह लालू प्रसाद से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन लालू प्रसाद का पूरा परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम की पेशी के लिए नई दिल्ली गया हुआ था। जिसके कारण ललन सिंह को वापस लौटना पड़ा था। ऐसे में आज फिर से ललन सिंह राबड़ी आवास से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार का संदेश लेकर ललन सिंह लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान चुनाव में किन मुद्दों को लेकर सरकार जनता के बीच जाएगी, इसको लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच चर्चा होगी।
पटना में लगातार हो रही लालू और नीतीश की मुलाकात
राजधानी पटना में इन दोनों राजद और जदयू के दो बड़े नेता लालू यादव और नीतीश कुमार लगातार एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं। माना यह जा रहा है कि दोनों के बीच आगामी रणनीति और इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत का दौड़ जारी है हालांकि राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि अभी तक सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में कोई स्थाई बात सामने नहीं आई है जिसको लेकर नीतीश कुमार इन दिनों लगातार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री चाह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन में जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक हो और सभी दल आपस में बैठकर सीटों के बंटवारे पर निर्णय लेते हुए रैली और अन्य प्रचार प्रसार को शुरू करें जिसको लेकर इन दिनों दोनों नेताओं में मुलाकात का दौड़ जारी है।


