गोपालगंज में बदमाशों ने एटीएम काटकर साढ़े 23 लाख उड़ाए, गैस कटर से चोरी को दिया अंजाम

गोपालगंज। बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है। जहां मीरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एटीएम काटकर पैसे गायब कर सनसनी मचा दी है। पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बेखौफ चोरों ने गुरुवार की अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया है। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया स्थित एसबीआई की शाखा के नीचे स्थित एक एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर 23 लाख 51 हजार रूपये की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अज्ञात चोरों ने गुरुवार अहले सुबह एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखे पैसे की चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। वही इस संबध में एसबीआई के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर ने बताया की गैस कटर से अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पैसे निकाल लिए गए है। सुबह जब पहुंचकर देखा तो एटीएम कटा हुआ था और पैसे गायब थे। जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचित किया गया।

You may have missed