उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई : वाहन जांच के दौरान लाखों की शराब बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फ़रार

बांका। बिहार के बांका में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लेकिन सख्ती से लागू कराने की ज़िम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दे दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पंजवारा थाना की पुलिस ने एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। परंतु शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात क्षेत्र के माराटीकर विक्रमपुर ग्रामीण पथ पर गोविंदपुर गांव के समीप पुलिस ने एक स्कार्पियो के चालक को रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी से निकलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें मौजूद कई कार्टून अलग-अलग मात्रा का इंपीरियल ब्लू ब्रांड का कुल 1218 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त करते हुए अज्ञात शराब तस्कर और वाहन मालिक के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

About Post Author

You may have missed