December 9, 2025

लखीसराय में युवक ने प्रेमिका से शादी नहीं होने पर की खुदख़ुशी, खुद को मारी गोली

लखीसराय, बिहार। लखीसराय में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना कबैया थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक अपने परिजनों पर उक्त लड़की से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। घरवालों द्वारा लाख समझाने के बावजूद युवक मानने को तैयार नहीं था और इसी हताशा में आकर उसने खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि मृतक पंकज कुमार किसी लड़की के बेइंतहां प्यार करता था। लेकिन उसके घरवालों को लड़की पसंद नहीं थी। घर के लोगों द्ववारा बार बार समझाने के बावजूद पंकज लड़की से अलग नहीं होना चाह रहा था और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जिसके बाद परिजनों ने कमरा खोला तो पंकज को मृत पाया।

उसके सिर में गोली लगी थी और कमरे में खून फैला हुआ था।परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंकज के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। पुलिस को पंकज के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लिहाजा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

You may have missed