December 11, 2025

जहानाबाद में छड़ लदा ट्रक पलटने से दो मजदूरों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें भीषण सड़क हादसा हुआ है। शनिवार को सुबह सुबह छड़ से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में सवार 2 मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज गया है। घटना जिले के पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पर परसबीघा थाना क्षेत्र के मई गुमटी के पास का है। बताया जा रहा है जहानाबाद से छड़ लदा हुआ ट्रक गया की ओर जा रहा था जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मजदूर भी सवार थे। गुमटी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। सभी मजदूर जहानाबाद जिले के ही बताए जा रहे हैं। हादसे में मनीष मांझी एवं पप्पू यादव की मौत हो गई। वहीं घायलों में पप्पू कुमार, जावेद अंसारी, अक्षर अंसारी, मितेश मांझी, सुधीर मांझी, कालेज मांझी, टुनटुन मांझी और प्रेमचंद मांझी शामिल हैं। इसमें दो की हालत गंभीर बनी है। मुकेश मांझी और कॉलेज मांझी दोनों को गंभीर हालत में PMCH पटना रेफर किया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

You may have missed