समाज से उपेक्षित कुष्ठ रोगियों की झोपड़ियों पर चला बुलडोजर ,विस्थापित कुष्ठ रोगियों का कहना है,जान दे देंगे जमीन नहीं छोड़ें

पटना/खगौल।बरसात के मौसम में दानापुर रेल जगजीवन स्टेडियम से सटे उत्तर में बसे करीब 100 से अधिक झोपड़ियों में रहने वाले समाज से उपेक्षित गरीब कुष्ठ रोगी परिवार वालों को दानापुर रेल प्रशासन ने नोटिश दे कर उसकी झोपड़ियों को बुलडोजर से उजाड़ कर बेघर कर दिया गया है।इस संबंध में स्थानीय नगर परिषद् , खगौल के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार झा का कहना है कि,रेल प्रशासन की ओर से कम समय में नोटिश देकर इस तरह से,बिना इसका कोई बिकल्प पर बिचार किये उजाड़ना उचित नहीं है।पीड़ित कुष्ठ रोगी परिवार वालों से मिल कर नगर परिषद् की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।नगर परिषद , खगौल की नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी,तत्कालीन नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार और स्थानीय वार्ड 11 के पार्षद पुष्पा देवी का कहना है कि, वर्ष 2013 में दानापुर स्टेशन के पूर्बी गुमटी पर निर्माणाधीन ड ओवर ब्रिज को ध्यान में रख कर पास में 70 साल से बसे प्रेम नगर कुष्ठ आश्रम के करीब 100 परिवारों को तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में वरीय उस समाहर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद् , खगौल के पहल पर हटा कर स्थानीय रेलवे जगजीवन स्टेडियम से सटे उत्तर खाली पड़े जमीन में बसाया गया था।उस समय बसाये जाने से लेकर आज तक रेलवे या किसी की ओर से किसी तरह की आपत्ति या रोक नहीं लगाया गया था।एकाएक रेल प्रशासन की ओर 19 अगस्त 2019 को दे कर बुधवार को बुलडोजर लगा कर असहाय,गरीब और समाज से उपेक्षित कुष्ठ रोगियों के परिवार को बरसात के मौसम में जमीन से बेदखल कर दिया गया है,जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।अगर विस्थापित ही करना एक मात्र विकल्प बचा था, तो इस से पहले इसे कहीं सर छिपाने के लिए बसाना चाहिए था। जिलाधिकारी के आदेश की भी अवहेलना की है।वहीं स्थानीय कुष्ठ आश्रम के रमेश प्रसाद,सौदागर प्रसाद,पिंटू कुमार सिंह, शीतल महतो,आशा देवी,उर्मिला देवी बिनोद यादव आदि का कहना है कि हमारे पास कोई बिकल्प नहीं बचा है,सिबा जान देने का।बच्चों के साथ जान दे देंगे ,चाहे जो हो जमीन से हटेंगे नहीं।हम कुष्ठ रोगियों के साथ,सरकार,प्रशासन और रेलवे एक साजिश के तहत प्रेम नगर से वर्ष 2013 में हटा कर पहले यहाँ बसाया,आज तक कोई कुछ नहीं कहा और आज अचानक समाज से उपेक्षित हम गरीब कुष्ठ रोगियों के झोपड़ियों को 5 बुलडोजर लगा कर उजाड़ कर ,जमीन से बेदखल कर दिया गया है। मुझ गरीब को इस सुशासन की सरकार से भरोसा उठ गया है।संबंधित सभी लोगों से गुहार लगा चूका हूँ,पर कोई सुन नहीं रहा है।

You may have missed