नीतीश से लड़ाई को नई पार्टी बनाने वाले कुशवाहा आज एमएलसी पद से देंगे इस्तीफा, एनडीए में जाने की चर्चा तेज

पटना। जदयू में बगावत कर खुद की नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल’ बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा आज एक और बड़ा कदम उठाने जा रहें हैं। कुशवाहा आज जेडीयू के तरफ से दिए गए एक और उपहार को वापस करने जा रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हुए जेडीयू के पूर्व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों यह ऐलान कर दिया है कि वो अब जेडीयू से अलग हो गए हैं और खुद की नई पार्टी का ऐलान भी उन्होंने कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कह दिया कि, उन्हें जेडीयू के तरफ से मिला कोई भी उपहार अपने पास रखने की जरूरत नहीं है। इस लिहाजा अब वो अपने एमएलसी पद से इस्तीफा देने जा रहा है। खबर है की, उपेंद्र कुशवाहा आज दोपहर 3 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा देंगे। कुशवाहा बिहार विधान परिषद के सदस्य के पद से इस्तीफे का पत्र सभापति को सौंपेंगे। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बिना कोई देरी के इनके इस इस्तीफे को विधान परिषद के तरफ से मंजूर कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कुशवाहा का संबंध जेडीयू से पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। वही बिहार के राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि कुशवाहा इस्तीफा देने के बाद तुरंत ही अपने दल का गठबंधन केंद्र की सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए के साथ कर सकते हैं।
बता दे की बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस लिहाजा उपेंद्र कुशवाह ने यह तय किया कि जब उन्होंने खुद की नई पार्टी बनाने का निर्णय ले लिया है और नई पार्टी का गठन भी कर लिया है और नीतीश कुमार के साथ अपने पुराने रिश्ते को समाप्त कर लिया है तो फिर विधान परिषद के सीट से भी सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे दिया जाए। इस लिहाजा वो आज अपना इस्तिफा देने जा रहे हैं। कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी बना ली है। इस पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा गया है। उपेंद्र कुशवाहा बीते क़रीब दो महीने से जेडीयू से नाराज़ चल रहे थे। उन्होंने जेडीयू को एक कमज़ोर पार्टी बताया था और नीतीश कुमार समेत पार्टी के बड़े नेताओं पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे थे।