कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के प्रदेश वापसी के लिए छात्र संघ के नेता उतरे सड़कों पर प्रदर्शन करने,लिए गए हिरासत में

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रदेश की राजधानी पटना में प्रदेश के बाहर फंसे छात्र-छात्राओं को प्रदेश वापस लेने की मांग को लेकर छात्र संघ के नेता प्रदर्शन करने उतर गए।कोटा में फंसे छात्रों को लाने की मांग करने पर पुलिस ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव के साथ उनके सहयोगी छात्रों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्र संघ के छात्र कोरोना वायरस के संक्रमण के तहत लगाए गए लॉक डाउन के दौरान प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की मांग की। पुलिस के अनुसार छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव समेत तमाम छात्रों ने लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा दी।जिससे खफा होकर पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस सबसे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की अपील कर रही है तब लोग इसको तोड़ने में लगे हुए हैं।लॉकडाउन के बीच सभी छात्र धरना पर बैठे थे।इसी दौरान पटना पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया।

पुलिस छात्रों को लगभग खदेड़ते हुए थाने तक ले गयी।इस दौरान छात्रों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।छात्रों का कहना है कि कोटा में फंसे छात्रों को सरकार तुरंत वापस लाए।सरकार इस तरह बच्चों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकती। धरना में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार बाहर फंसे छात्र छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

About Post Author

You may have missed