कोरोना वायरस:-कांग्रेस की मांग,राज्य सरकार मुफ्त मास्क-सेनेटाइजर का वितरण करे
पटना राज्य में गंभीर खतरा के रूप में मंडराते कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावना के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार से इस मामले पर युद्ध स्तर पर मुस्तैदी बरतने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बिहार तथा नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए राज्य सरकार को टॉप लेवल पर अलर्ट मोड में रहने की आवश्यकता है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार तथा नेपाल की खुली सीमा से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। क्योंकि बिहार तथा नेपाल प्रवेश विकास के लिए किसी पासपोर्ट वीजा की आवश्यकता नहीं है।इसलिए निर्बाध आवागमन पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है।क्योंकि कोरोना वायरस जिसकी शुरुआत चीन से हुई है।उसके भौगोलिकता से नेपाल परे नही है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को इस मामले पर व्यापक तैयारी किए जाने की आवश्यकता है।राजधानी पटना समेत प्रमुख शहरों के बड़े सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी स्तर पर सुविधाओं की व्यापकता बढ़ाने की जरूरत है।सरकार अगर पूर्व से तैयार नहीं रहेगी तो संभवत किसी प्रकार के आपातकालीन हालात में प्रदेश की जनता को बहुत ही बुरे दौर से गुजरना पड़ सकता है।कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील किया है हालातों के मद्देनजर प्रदेश में सैनिटाइजर तथा मास्क जनता के बीच मुफ्त बांटे जाने चाहिए।उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करें।प्रदेश की गरीब जनता मास्क तथा सैनिटाइजर खरीदने में सक्षम नहीं है।अतः गरीबों के बीच सरकार को इसकी मुफ्त वितरण की व्यवस्था करनी चाहिए।वहीं इस बात का भी ख्याल रखा जाना जरूरी है कि आम लोगों को भी मास्क तथा सेनीटाइजर किफायती दरों पर प्राप्त हो। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने राज्य भर के अस्पतालों में कोरोना वायरस के जांच की सुविधा बहाल किए जाने की मांग की है।


