कोरोना से नीतीश सरकार के मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की मौत, नीतीश-तेजस्वी ने शोक जताया

पटना।बिहार में कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है प्रदेश में नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की मौत कोरोना से हो गई है।प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी कई दिनों से कोरोना पीड़ित थी।जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ रही हो।मगर कोरोना की भयावहता घट नहीं रही है।कोरोना से पीड़ित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की पत्नी की आज मौत हो गई है। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की पत्नी समाजसेवा में गहरी रूचि रखती थी।उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा परिजनों को सांत्वना दी है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ‘बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्शीद आलम की पत्नी का पटना एम्स में कोरोना संक्रमण की वजह से देहांत होने पर शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।इस मुश्किल घड़ी में भगवान परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें’।

About Post Author

You may have missed