December 11, 2025

कोरोना से जंग के लिए महावीर मंदिर ने दिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए

पटना। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के मंडराते खतरों के मद्देनजर महावीर मंदिर न्यास, पटना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में १ करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना वायरस की विभीषिका को समूल नष्ट करने एवं ग़रीबों को भोजन सुलभ कराने की सरकारी योजना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया है।

इसके पूर्व में भी मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में बच्चों के बीच व्याप्त मस्तिष्क़ ज्वर के उपचार में महावीर मंदिर ने १२ लाख रुपय की दवा तथा ग्लूकोज़ ज़िलाधिकारी, मुज़फ़्फ़रपुर को दिया था।

इस मौके पर महावीर मंदिर न्यास के ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि कोरोना वायरस के दमन तथा ग़रीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु और भी कोई जवाबदेही मिलती है तो उसका पालन महावीर मंदिर न्यास सहर्ष एवं पूरी तत्परता के साथ करेगा।

You may have missed