कोरोना संक्रमण के संदिग्ध हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा,गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोरोना वायरस के संभावित लक्ष्यों के मद्देनजर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।उल्लेखनीय है कि अभी के समय में देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ है।विभिन्न राज्यों में नित्य दिन कोरोना के प्रकोप के नए मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोविड-19 के तथाकथित लक्षणों के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद उन्हें मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे अस्पताल के आईसीयू-7 में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
