कोरोना प्रकोप- पॉलिटिकल हलचल बंद,जदयू राजद के कार्यालय क्लोज,जारी रहेगा जदयू का वर्चुअल सम्मेलन,भाजपा कार्यालय सील

पटना।प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर तथा कई भाजपा नेताओं के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई है।भाजपा कार्यालय में कोरोना के संक्रमण के बाद जहां उसे सील कर दिया गया है।वहीं दूसरी तरफ राजद तथा जदयू ने भी अपने कार्यालयों को फिलहाल बंद कर दिया है।राजद ने राज्य भर में अपने राजनीतिक सम्मेलन तथा पार्टी गतिविधियों पर विराम लगा दिया है।वहीं दूसरी तरफ जदयू कोरोना महा संकट काल के दौरान अभी भी वर्चुअल सम्मेलन जारी रखेगी।जदयू के सूत्रों के अनुसार पार्टी के द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे कार्यकर्ताओं का वर्चुअल सम्मेलन का दौर जारी रहेगा।पार्टी ऑफिस में गतिविधियां बंद रहेगी,मगर पार्टी से जुड़े नेता तथा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से वर्चुअल सम्मेलन में भाग ले सकेंगे।राजद ने घोषणा किया है कि कोरोना के आपदा को देखते हुए फिलहाल राजनीति की गतिविधियां पूरी तरह से ऑफ मोड में रहेगी।दरअसल भाजपा कार्यालय में जबरदस्त संक्रमण का प्रभाव राज्य की राजनीति में देखने को मिल रहा है।एक तरफ जदयू तथा राजद अपने कार्यालय बंद करने पर विवश हो गए हैं।वहीं भाजपा के कार्यालय को सील कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में चुनाव को आगे बढ़ाने की चर्चा तेज हो गई है।राजद- लोजपा जाप(लो) समेत कई अन्य पार्टियां फिलहाल चुनाव के पक्ष में कतई नहीं है।हालांकि भाजपा तथा जदयू अभी तक चुनाव आयोग के निर्णय के साथ खड़ी है।
