कोरोना का कहर-मसौढ़ी का रहने वाला बिहार पुलिस के होमगार्ड का जवान भी निकला कोरोना पॉजिटिव,थाने में हड़कंप

फुलवारीशरीफ।पटना में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है हालाँकि कोरोना से संक्रमित मरीजो के स्वस्थ होने की तादाद में भी तेजी है।अब बिहार पुलिस का होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो पटना के जक्कनपुर थाना में तैनात थे। होमगार्ड जवान को पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है जिससे जक्कनपुर थाना में थानेदार से लेकर सभी पुलिस कर्मियों में हडकम्प मच गया। इस खबर से अब जक्कनपुर थाना परिसर का भी सैनीटाईजेशन कराना पड़ेगा।वहीँ जक्कनपुर थाना में पुलिस अधिकारी इस बात की जानकारी एकत्रित करने में लग गये हैं जिससे पता चले की हाल में होमगार्ड जवान के सम्पर्क में कौन कौन लोग आये थे।उनके साथ ड्यूटी बजाने वाले होमगार्ड सिपाहियों को भी कोरोना जांच से गुजरना पड़ेगा।होमगार्ड जवान की ड्यूटी अलग अलग जगहों पर लगाई जाती है।यह पता लगाना जरुरी हो गया है की ऊनकी ड्यूटी कहा कहा लगाई थी और इस दौरान उनके सम्पर्क में कौन कौन पुलिसकर्मी व अन्य लोग आये हैं।पटना एम्स में गुरुवार को ही होमगार्ड जवान को इलाज के लिए लाया गया था जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव बताया गया है।
कोरोना संक्रमित होमगार्ड जवान पटना के ही मसौढ़ी के खरजमा गाँव के रहने वाले हैं।
