मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना, रेफरी के सामने पेशी के बाद कार्रवाई

नई दिल्ली। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। लेकिन उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने उन्हें टक्कर मार दी। अब विराट कोहली को बड़ी सजा मिली है। मैच रेफरी ने पहले ही दिन विराट कोहली पर जुर्माना लगा दिया है। विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं। राहत की बात ये है कि विराट कोहली को एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया है जिसके मुताबिक उन्हें अगले मैच में सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा। विराट कोहली ने आईसीसी की नियमावली के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य प्लेयर के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता। कोई प्लेयर जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है या फिर किसी खिलाड़ी या अंपायर को कंधे से धक्का मारता है तो वह सजा का भागी होगा।
विराट ने कहा- हां मैं दोषी हूं
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई। वहां विराट कोहली ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटने का आदेश सुनाया। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कॉन्स्टस को टक्कर मारी थी। विराट कोहली दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। इसके बाद कोहली सीधे 19 साल के इस बल्लेबाज की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया। इस घटना के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना की गई।
रवि शास्त्री ने भी की विराट की आलोचना
विराट कोहली की आलोचना पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी की। रवि शास्त्री मेलबर्न में कमेंट्री कर रहे थे। मैच खत्म होने के बाद एनलसिस के दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली को ये सब करने की कतई जरूरत नहीं थी। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का पंगा लिया हो। विराट कोहली ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही दर्शकों को अभद्र इशारा किया था, जिसके बाद उन्हें मैच रेफरी से सजा मिली थी।
सैम कॉन्स्टस ने खेली कमाल पारी
वैसे विराट कोहली की टक्कर लगने के बाद कॉन्स्टस ने कमाल की पारी खेली। इस 19 साल के खिलाड़ी का ये पहला ही टेस्ट था और उन्होंने पहली पारी में ही अपनी छाप छोड़ दी। इस खिलाड़ी ने बुमराह के खिलाफ ही दो छक्के लगा दिए। कॉन्स्टस ने 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस खिलाड़ी ने उस्मान ख्वाज के साथ 19।2 ओवर में 89 रनों की साझेदारी की।

You may have missed