August 30, 2025

गोपालगंज में मामूली विवाद में दो पक्षों में बीच चाकूबाजी, महिला समेत 11 लोग घायल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में आपसी विवाद में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। हिंसक टकराव में चाकू से एक-दूसरे पर हमले भी किए गए। चाकूबाजी की घटना में महिला समेत 11 लोग घायल हो गए। मामले के और तूल पकड़ने से पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया। उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया गया। हिंसक टकराव से आसपास इलाकों में भी सनसनी फैल गई। हालात को देखते हुए पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया है। घायलों में फकरुदीन मियां, कृष्णा प्रसाद और कृष्णा कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्‍टरों ने यहां से 2 लोगों को गोरखपुर रेफर कर दिया है।

You may have missed