भोजपुर में लूडो खेलने के विवाद में चाकूबाजी, तीन लोग जख्मी, एक गिरफ्तार

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर स्थित जनता कला मंच के पास बुधवार की देर रात लूडो खेलने के दौरान विवाद हुआ। पहले तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकूबाजी कर दी। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने घायलों को आनन-फानन में कोईलवर पीएचसी से आरा शहर के धरहरा स्थित निजी अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। दो का इलाज धरारा स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर नगर वार्ड नंबर 4 निवासी राज कुमार राय का बेटा रवि कुमार, बिरल राय का 24 वर्षीय बेटा अमरजीत कुमार व नथून राय का 18 वर्षीय बेटा विकाश कुमार शामिल है। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात दोनों पक्ष के लोग कोईलवर वार्ड नंब- 6 स्थित जनता कला मंच के पास लूडो खेल रहे थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात लूडो खेलने के दौरान ही उनके बीच विवाद हो गया। कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि लूडो खेलने के दौरान उनके बीच विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने चाकूबाजी कर दी और तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

You may have missed