December 10, 2025

केके पाठक का नया फरमान : स्कूलों में पढ़ाने के बाद जाति आधारित गणना का काम करेंगे टीचर, आदेश जारी

पटना। शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात केके पाठक ने एक के बाद एक नए फरमान जारी कर रहे है। वही इस बार उन्होंने बिहार में जारी जातिगत गणना को लेकर नया फरमान जारी किया है। बता दे की चर्चित IAS ऑफिसर केके पाठक की तरफ से जारी होने वाले आदेश इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वही अब उन्होंने शिक्षकों के लिए एक और नया फरमान जारी कर दिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक की ने मंगलवार को सभी DM को पत्र लिखा है। दरअसल, केके पाठक ने पिछले दिनों एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि जातीयगणना के अलावा शिक्षकों की ड्यूटी अन्य किसी गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाई जाए। गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों के लगने से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। केके पाठक ने शिक्षकों के ट्रेनर बनाने पर भी रोक लगा दी थी। अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नया आदेश जारी किया है। केके पाठक ने राज्य के सभी DM को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार में जाति आधारित गणना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ डाटा एंट्री का काम बचा हुआ है। ऐसे में स्कूल अवधि के बाद ही शिक्षकों की जातिगत गणना में ड्यूटी लगाई जाए। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। बता दें कि, जातिआधारित गणना का काम अंतिम चरण में है। डाटा एंट्री का लगभग आधा काम बाकी है। केके पाठक ने आदेश जारी किया है कि स्कूल खत्म होने के बाद शिक्षकों से जातिआधारित गणना से जुड़ा काम लिया जाए।

You may have missed