पटना सिटी में बंद कमरे से किन्नर का शव बरामद, हत्या की आशंका
पटना सिटी। पटना सिटी के एक बंद कमरे से एक महिला किन्नर का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की पहचान दीदारगंज निवासी उषा रानी के रूप में की गई है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, साथ ही घटनास्थल से खून के छींटे भी बरामद किए गए हैं।
मृतक के भतीजे अनिल कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार मछुआ टोली इलाके में अपना घर बनाकर अपने साथी संगियों के संग रही थी। पिछले 2 दिनों से अपनी चाची से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं होने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उषा रानी का कमरा बाहर से बंद पाया गया। बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर कमरे से उषा रानी का शव बरामद किया।
मृतक की साथी-संगियों ने लूटपाट की आशंका जताते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने की बात दोहराई है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने भी हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। आलमगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने ईंट-पत्थर से कुचकर हत्या किए जाने की बात दोहराते हुए गोली मारे जाने की भी आशंका जाहिर की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
इधर आंशका जतायी जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने किन्नर की हत्या करने के बाद कमरे को बाहर से लॉक कर दिया गया होगा। किन्नर के कमरे का सामान भी बिखरा पाया गया है, ऐसे में यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई होगी।


