वैशाली : बुजुर्ग की हत्या कर शव को खेत में फेंका, बेटी-दामाद बोले-उनकी किसी से नहीं थी दुश्मनी

वैशाली । राघोपुर थाना की मोहनपुर पंचायत में शनिवार शाम से लापता बुजुर्ग का शव रविवार को मिला। 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर शव को फेंका गया है।

मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी राम इकबाल राय के रूप में की गई है। शव को देखकर प्रतीत होता है कि कितनी बेरहमी से हत्या की गई है। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राम इबाल राय शनिवार शाम घर से निकले थे। लेकिन लौटकर नहीं आए। ग्रामीणों के अनुसार राम इकबाल राय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक के भतीजे अखिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर के निकट तार के पेड़ के पास जब हम दूध लेकर आ रहे थे तो देखा कि बगल से राम इकबाल राय जा रहे थे।
उसके बाद सुबह आसपास के लोगों से सूचना मिली की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है। राम इकबाल राय की बेटी की शादी रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र की जफराबाद पंचायत में है। घटना की जानकारी मिलते ही बुजुर्ग की बेटी व दामाद मैनेजर राय मोहनपुर गांव पहुंचे।
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को रविवार की सुबह मिली। इसके बाद गांव में दहशत फैल गई। मौके पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंचे राघोपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, एस आई महेश्वरी साह ने शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
पूछताछ के दौरान बेटी-दामाद ने बताया कि किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी आसपास के लोगों से नहीं थी। भतीजी दीपाली देवी ने बताया कि पूर्व में उनका भतीजे के साथ विवाद हुआ था। उस मामले में दोनों तरफ से केस किया गया था। हालांकि विवाद के कारण हत्या कर दी जाएगी, इससे भतीजी ने इंकार किया।
राघोपुर थानाध्यक्ष से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।