December 4, 2025

मधेपुरा में बदमाशों ने रेप का विरोध करने पर नाबालिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिलें के पुरैनी क्षेत्र स्थित एक गांव में दुष्कर्म का विरोध करने पर दरिंदों ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव गांव के बहियार स्थित मकई के खेत में फेंक दिया। युवती अपने पिता को खाना देने जा रही थी, तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं की युवती शुक्रवार देर रात को जब रोज की तरह खाना लेकर नहीं पहुंची तो पिता को चिंता हुई। वह बेटी को देखने के लिए घर जाने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपनी बेटी का शॉल मक्का खेत के किनारे पड़ा हुआ देखा। यह देख अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद वे अपने बेटी को मक्का के खेत में इधर-उधर खोजने लगे। थोड़ी ही दूरी पर उन्हें बेटी की चप्पल दिखाई दी। पिता ने मक्के के खेत में थोड़ा आगे बढ़ने पर देखा कि उनकी बेटी मृत पड़ी हुई है। पिता के हल्ला किए जाने पर बहियार में काम करने वाले लोग उस ओर दौड़कर आए। युवती को मृत में देख सभी भौंचक्के रह गए। घटनास्थल पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी।

You may have missed