विश्व किडनी दिवस पर किडनी डोनर को किया गया सम्मानित

पटना, अजीत। विश्व किडनी दिवस के मौके पर फुलवारीशरीफ स्थित ऐस किडनी केयर में किडनी डोनर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कई किडनी दाताओ को उपहार तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीनियर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ जमशेद अनवर ने बताया की हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद समाज में किडनी स्वास्थ के बारे में जागरूकता फैलाना है।उन्होंने कहा की विश्व में किडनी फेलियर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ऐसे रोगियों के लिए किडनी ट्रांसप्लांट ही सबसे बेहतर उपचार है। इसलिए लोगों को अंग दान के लिए आगे आना चाहिए।एक किडनी दान करने के बाद भी डोनर्स को किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है और वो सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस मौके पे डॉ अनवर हुसैन, डॉ मनीष, डॉ जावेद अनवर तथा डॉ शादान रबाब इत्यादि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed