December 8, 2025

PATNA : 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण, पिता ने दर्ज कारवाई प्राथमिक

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां 13 वर्षीय बच्ची को किडनैप करने का मामला सामने आ रही है। बता दे की बीते दिनों पटना के मनेर में भी इसी तरह बच्ची को अगवा कर लिया गया था। वही यह ताजा मामला फुलवारीशरीफ का है। वही परिजनों ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ थाना के प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों के अनुसार, बच्ची आज सुबह के समय अपनी सहेली के साथ कोचिंग के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो, हम लोग कोचिंग संस्थान पर पहुंचे। जब बताया गया आज वो कोचिंग आई ही नहीं है। वही इसके बाद रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चला। नाबालिग के पिता ने बताया कि सोशल मीडिया पर पटना सिटी के एक लड़के से उसकी बात होती है। उन्होंने आशंका जताई है कि उसी युवक ने बच्ची का अपहरण कर लिया है। वही इस संबंध में फुलवारीशरीफ थाना के प्रभारी थानेदार निवास कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजनों के बयान के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed