नवादा में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के कार्यक्रम में जमकर तोड़फोड़; खूब चली कुर्सियां, गुस्साई भीड़ ने थोड़ा मंच

  • बिहार उपचुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में भाषण बाजी से आक्रोशित हुए लोग, भगदड़ मचने पर भागकर बचाई जान

नवादा। बिहार के नवादा जिले के रजौली में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जमकर बवाल काटा। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव, छोटू छलिया पहुंचे थे। राजनैतिक भाषणबाजी और कुव्यवस्था से नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सियों को तोड़ डाला। अफरातफरी के बीच स्थानीय नेताओं के लिए बना मंच टूट गया। जिसके बाद भगदड़ मच गया। लोगों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई। इससे पहले सूबे के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव, रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान राजनीतिक भाषणबाजी हुई। मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशियों के पक्ष में भाषणबाजी हुई। जिससे लोगों में आक्रोश उत्पन्न होने लगा और लोगों ने विरोध भी जताया। बताया जा रहा हैं की रजौली में छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। आलम यह कि कार्यक्रम देखने के लिए लोग ताड़ के पेड़ पर चढ़ गए। कार्यक्रम में द्विअर्थी गीतों का दौर भी चलता रहा।

About Post Author

You may have missed