बिहार की राजनीति में जल्द एंट्री करेंगे खान सर, चिराग पासवान के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

पटना। बिहार की राजनीति में आज चिराग पासवान एक जाना माना चेहरा है। चिराग पासवान अपनी पार्टी लोजपा रामविलास को बिहार के साथ-साथ पूरे देश में मजबूत करने में लगे हैं। वहीं बिहार में अब उनकी छवि एक युवा नेता के तौर पर उभर कर आई है, जो कि अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं और अपने बोलने और पहनावे की शैली से आज वह बिहार के युवाओं के दिलों में एक अलग मुकाम बनाने में लगे हुए हैं। वही कयास यह भी लगाए जाते हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में भी चिराग पासवान को जगह मिलना लगभग लगभग तय हो गया है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर चिराग पासवान और पटना के जाने-माने शिक्षक जो आज पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुके हैं पटना वाले खान सर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि दोनों किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वही जब से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से या कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शिक्षा की दुनिया में कमाल दिखाने वाले खान सर जल्द ही बिहार की राजनीति में भी उतरकर अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करेंगे और ऐसा हो सकता है कि वह लोजपा रामविलास पार्टी में जाकर अपनी राजनीतिक पार्टी का शुभारंभ करें। तस्वीर के वायरल होने के बाद अब इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि खान सर जल्द ही राजनीति में भी अपनी धाक जमाने की तैयारी में हैं।
बिहार के साथ-साथ देश के युवाओं के दिलों में राज करते हैं खान सर
बता दें कि इससे पहले भी खान सर की राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही थी। खान सर को एक चुनावी प्रचार अभियान में देखा गया था। इस दौरान खान सर एक चुनावी प्रचार गाड़ी पर नजर आए थे। यह देख खान सर की राजनीति में एंट्री को लेकर बात शुरू हो गई थी। हालांकि खान सर खुद चुनाव नहीं लड़े रहे थे। खान सर के यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है जो एजुकेशनल चैनल में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। पटना में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी कराते हैं। खान सर का पढ़ाने का अंदाज बहुत ही निराला है। पटना वाले खान सर ठेठ अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं। बहुत लोग खान सर के वीडियो को खुद को मोटिवेट होने के लिए भी सुनते हैं। खान सर युवा छात्रों में बहुत लोकप्रिय हैं। सिर्फ बिहार में उनके लाखों युवा फैंस हैं। खान सर अगर राजनीति में इंट्री करते हैं, तो इसका बड़ा फायदा उस पार्टी को मिलेगा, जिस पार्टी से वह जुड़ेंगे।

About Post Author

You may have missed