केरल की LJD राजद की हुई : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के मौजूदगी में LJD का RJD में विलय
केरल/पटना। केरल के कोझिकोड में राजद के नेता व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में लालू यादव जिंदाबाद के नारों के बीच 2 बार विधायक रह चुके एमवी श्रेयम्स कुमार की अगुवाई वाली पार्टी एलजेडी का RJD में विलय पूरा हो गया। राजद में LJD के विलय से लालू की पार्टी को केरल विधानसभा में एक विधायक केपी मोहनन भी मिल गए जो LJD के विधायक हैं और पहले मंत्री रह चुके हैं। एमवी श्रेयम्स कुमार की अगुवाई वाली LJD केरल की राजनीति में CPM की अगुवाई वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा रही है। बता दे की JDU से निकलने के बाद शरद यादव ने 2018 में LJD की स्थापना की थी और 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर इसका विलय लालू की राजद के साथ कर दिया था। शरद यादव ने 2022 में एलजेडी का आरजेडी में विलय तो कर लिया लेकिन एमवी श्रेयम्स कुमार के नेतृत्व में पार्टी की केरल यूनिट JDS की तरफ देखती रही। अब जब एचडी देवगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी की जेडीएस ने भाजपा का हाथ पकड़ लिया है तो एलजेडी ने राजद के साथ विलय कर लिया। शरद यादव ने जब LJD बनाई थी तब एमवी श्रेयम्स के सांसद पिता एमपी वीरेंद्र कुमार उसके संस्थापक सदस्यों में एक थे। एमपी वीरेंद्र कुमार के निधन के बाद एमवी श्रेयम्स कुमार उसी सीट पर बचे समय के लिए एलडीएफ के समर्थन से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। एमवी श्रेयम्स कुमार केरल के प्रमुख समाचार पत्र मातृभूमि के मालिक भी हैं।


