बोकारो: कसमार प्रखंड बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने युवा संस्कार सप्ताह मनाया

कसमार के त्रिकोनिया चौक में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कसमार थाना पुलिस के सहयोग से युवा संस्कार सप्ताह मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित कसमार थाना प्रभारी रंजीत कुमार एवं ASI कृष्णानंद पाठक सहित बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सभी तरह के वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, लाइसेंस, नशा करके वाहन नहीं चलाने एवं वाहन इंश्योरेंस सहित समय समय पर प्रदूषण जाँच के प्रति सजग रहने को कहा गया वहीं चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेज़ों को साथ लेकर चलाने की हिदायत दी गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वालों को थाना प्रभारी कुमार ने ट्राफ़िक नियमों को पालन नहीं करने वालों को फूल की माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर ट्रफिक नियम पालन करने की बात कही। मौके पर प्रखंड विहिप अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर नायक बजरंग दल प्रखंड संयोजक अरविंद सिंह राजपूत,मंत्री कपिलेश्वर रजक,मीडिया प्रमुख बबलु कुमार स्वर्णकार मधुकरपुर पंचायत अध्यक्ष विकास प्रजापति, संयोजक राहुल स्वर्णकार, उपसंयोजक विष्णु ठाकुर, मंत्री मनीष नायक, गौ रक्षा प्रमुख्र रमेश प्रजापति,सुरज तोगडिया,प्रताप मुखर्जी,बजरगं दल हितचिंतक शुभम झा, रमेश दसोंधि,धनंजय स्वर्णकार,कन्हाय प्रजापति,परीक्षित प्रजापति,जितेन्द्र ठाकुर सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed