बेतिया कोर्ट में पेशी के लिए तमिलनाडु से बिहार लाया गया मनीष कश्यप, समर्थकों की लगी भीड़

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया कोर्ट में आज यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी होनी है। मनीष कश्यप को कड़ी सुरक्षा के बीच रेल मार्ग से तमिलनाडू के मदुरई जेल से बिहार लाया गया है। पुलिस मनीष कश्यप को लेकर बेतिया पहुंच गई है। सुरक्षा घेरे में बेतिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के कैंपस में मनीष कश्यप को रखा गया है। पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना में साल 2020 में यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मनीष पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह से चुनाव के दौरान मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप है। इसी मामले में आज मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट मनीष की पेशी के लिए कई बार तारिख का ऐलान किया लेकिन तमिलनाडु से उसे नहीं लाया जा सका। कई तारीख बढ़ने के बाद आज मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बेतिया लाया गया। जहां थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी होने वाली है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। मनीष कश्यप से मिलने के लिए कोर्ट के बाहर सैकड़ों की तादाद में मनीष कश्यप के समर्थक पहुंचे हुए हैं। कोर्ट कैंपस के बाहर अपने बेटे से मां मिलना चाहती हैं लेकिन प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। बता दें कि लगातार मनीष कश्यप के वकील लगातार प्रयास कर रहे थे कि मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश किया जाए। बता दे की यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बिहार के बेतिया कोर्ट  में पेशी होनी है। उसे तमिलनाडु से कड़ी सुरक्षा के बीच बेतिया लाया गया। बेतिया में समर्थकों ने मनीष कश्यप का स्वागत किया। इस दौरान फूल भी बरसाए गए। मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरई जेल में पिछले कई महीनों से बंद हैं। दरअसल मनीष कश्यप को सरकारी कामकाज में बाधा डालने और मारपीट मामले पहली नजर में दोषी पाया गया। वीडियो के आधार पर ऐसा लगता है कि मनीष कश्यप ने नफरत फैलाने की कोशिश की है।

You may have missed