कंकड़बाग में मिली बोरे में बंद युवक की लाश,हत्या की आशंका,शरीर पर गहरे जख्म के निशान
पटना।राजधानी के व्यस्ततम कंकड़बाग इलाके में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई।जब वहां बोरे में बंद एक युवक की लाश बरामद हुई।बोरे में बंद युवक की लाश को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था।जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।युवक की लाश कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टी एन पथ के पास कचरे के ढेर से बरामद हुई।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। युवक के शव को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है की उसे बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है।युवक का लाश रस्सी से बांधा हुआ था।आज सुबह टी एन पथ के कचरे के ढेर पर बंद बोरे में जब लोगों ने देखा।तब लोगों ने पटना पुलिस को इसकी जानकारी दी।पुलिस उल्लेखित स्थान पर पहुंची तथा जांच के क्रम में बोरे से युवक का शव बरामद हुआ।मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन प्रथम दृष्टया किसी अन्यत्र स्थान पर हत्या करके यहां लाश फेंकी गई ऐसा प्रतीत होता है।इस घटना को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह के जुबानी चर्चा कर रहे थे।कुछ लोगों का कहना था कि युवक को आपसी दुश्मनी वश कहीं दूसरे जगह से उठाकर बुरी तरह से मारपीट कर जान से मार देने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है।युवक के शव पर मारपीट के गहरे निशान थे।


