लखीसराय में जमीनी विवाद में कलयुगी बेटे ने बाप को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

लखीसराय, बिहार। लखीसराय में एक बेटे ने ही पिता को गोली मार दी। वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य को भी गोली लगी है। घटना हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव की है। यहां पुत्र ने जमीनी विवाद में अपने पिता को ही गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर स्थिति में दोनों लोगों को हलसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थित नाजुक देखते हुए डाक्टर ने पिता को पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में पिता की मौत हो गई। मोहद्दीनगर गांव निवासी दानी महतो का अपने ही बेटे मनीष कुमार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे गुस्साये मनीष अपने एक साथी मिथलेश के साथ पिता दानी महतों को गोली मार दी।

इस दौरान दानी महतों के समीप बैठे सरजुग ठाकुर की जांघ में भी गोली लग गयी। प्राथमिक उपचार के बाद दानी महतो को पटना रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में दानी महतो की मौत हो गई। वहीं सरजुग ठाकुर का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर घटना की सूचना पर एसडीओपी रंजन कुमार , कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीओपी ने बताया कि जमीन को लेकर पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर बेटे ने गोली मारी है। घटना के बाद आरोपी पुत्र और उसका दोस्त फरार है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed