काले अंग्रेज से संविधान को बचाने की नौबत आयी : अनिल

18 दिसंबर को जविपा सभी मुख्यालय पर देगी धरना

पटना। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बाबा साहब, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के संविधान पर लगातार आघात पहुंचाया जा रहा है। यह सरकार लगातार संविधान पर हमला कर रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अब गोरे अंग्रेज की जगह पर काले अंग्रेज आ गए हैं। आज इन काले अंग्रेज से संविधान को बचाने की नौबत आ पड़ी है, क्योंकि ये काले अंग्रेज गोरे अंग्रेजों से अधिक खतरनाक है। तभी ये संविधान विरोधी एनआरसी और कैब को गलत तरीके से देश पर थोपना चाह रहे हैं, जिसे जनतांत्रिक विकास पार्टी बिहार में कभी लागू होने नहीं देगी। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आगामी 18 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एकदिवसीय धरना देगी।
उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जीडीपी निम्नतम स्तर पर है। ग्रोथ माइनस में है। पाकिस्तान की बातें तो खूब करते हैं कि लेकिन पाकिस्तान की जीडीपी भारत से अच्छी है। लेकिन इसकी चिंता सत्ता में बैठे लोगों को नहीं है। वे इन मुद्दों पर सवाल नहीं उठने देना चाहते हैं। इसलिए दोबारा सरकार बनने के बाद तीन तलाक, 370, कैब और नागरिकता संशोधन कानून लाकर देश के संविधान को कमजोर करने की कोशिश की गई और उन्माद फैलाया गया है।