December 7, 2025

लापरवाही-कहीं वुहान ना बन जाए पटना,पीपीई किट का विनष्टिकरण नियमों के तहत नही

पटना।प्रदेश में कोरोना महाआपदा की घड़ी में राज्य के स्वास्थ्य विभाग तथा हॉस्पिटलों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही कहीं पटना को वुहान ना बना दे।राजधानी के अस्पतालों में कोरोना के इलाज एवं जांच के दौरान इस्तेमाल किए जा रहे पीपीई किट का सही तरीके से निपटारा नहीं हो रहा है।लापरवाही का आलम तो यह है कि हजारों इस्तेमाल किए गए पीपीई किट को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया गया है।जिसके संपर्क में लोग आ रहे हैं।फेंके गए इस्तेमाल हो चुके पीपीई किट के चलते संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।नियमत: इस्तेमाल किए गए पीपीई किट को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के तहत निपटारा करना चाहिए।मगर राजधानी में स्वास्थ्य विभाग तथा हॉस्पिटल वाले इस नियम की धज्जियां उड़ाते जा रहे हैं।पहले भी राजधानी के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा मेडिकल कचरे को विनष्टिकरन की दिशा मैं सार्थक पहल नहीं किया गया है और अब कोरोना काल में भी ऐसा ही किया जा रहा है।दीघा के पास नदी के किनारे इस्तेमाल किए गए पीपीई किट का अंबार खड़ा किया जा रहा है। जिसके संपर्क में कचरा चुनने वाले लोग आ रहे हैं।वही कचरा चुनने वाले लोग उसके संपर्क में आने के बाद राजधानी में इधर-उधर भटक रहे हैं।जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की खतरा हद तक पहुंच चुकी है। इस आपदा की घड़ी में सरकारी तंत्र के द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर आम जनों में रोष है।

(चित्र सांकेतिक है)

You may have missed