September 10, 2025

कभी अनंत सिंह के खून के प्यासे रहे विवेका पहलवान अब उन्हें लाखों वोटों से विजयी बनाने का कर रहे हैं अपील

पटना।पटना के बहुचर्चित मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से ही चुनावी रणभेरी बज उठी है।इस दफे खासियत यह है कि मोकामा के मौजूदा निर्दलीय विधायक अनंत सिंह महागठबंधन में संभवतः राजद के उम्मीदवार बन कर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।इस बार मोकामा विधायक अनंत सिंह के साथ उनके किसी जमाने में लंबे अर्से तक जान के प्यासे रहे विवेका पहलवान तथा उनका कुनबा भी दे रहा है।अनंत सिंह के चचेरे भाई विवेका पहलवान ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल पेज से पोस्ट करके अनंत सिंह को एक लाख वोटों से जीताने की अपील की है। बताया जाता है कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के साथ साथ कभी उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे विवेका पहलवान का भी मोकामा विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। ऐसे में विवेका पहलवान गुट के साथ आ जाने से अनंत सिंह के समर्थकों का मानना है कि लड़ाई पहले से आसान हो गई है।उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह तथा विवेका पहलवान के बीच दो दशक तक खूनी टकराव हुआ था।जिसमें दोनों पक्ष से कई लोगों की जान चली गई थी।विगत लोकसभा चुनाव के बाद जब मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल चले गए।उसके बाद जेल से ही उनमें तथा विवेका पहलवान गुट के बीच सुलह हो गया।मोकामा के राजनीति को समझने वाले बताते हैं कि विवेका पहलवान का सहयोग अनंत सिंह को चुनावी मैदान में ज्यादा ताकतवर बना देगा।वैसे निर्दलीय विधायक अनंत सिंह इस बार महागठबंधन के टिकट पर मोकामा से लड़ने जा रहे हैं।ऐसे में महागठबंधन के आधार वोट जो पिछले बार अनंत सिंह के साथ नहीं थे।वे भी उन्हें आसानी से प्राप्त हो जाएंगे।लोकसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बतौर कांग्रेसी उम्मीदवार जदयू के कद्दावर नेता ललन सिंह को जबरदस्त टक्कर दी थी।मगर अंततः हार नसीब हुई।विवेका पहलवान फेसबुक पर अपने ऑफिशियल पेज से अनंत सिंह को जिताने का आह्वान कर रहे हैं।आज पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से !

इस बार कम से कम माननीय विधायक अनंत सिंह जी को एक लाख वोटों से जीताने का काम करना है बस समस्त मोकामा विधानसभा की जनता से गुजारिश है सभी लोग सहयोग करे’

You may have missed