November 15, 2025

आरा में दादा को बचाने आए किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पिता की हत्या मामले में आरोपी सुलह कराने को लेकर डाल रहे थे दबाव

आरा । जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने किशोर को गोली मारी दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

घायल किशोर पचरुखिया गांव के स्व.लाल मोहर साह का बेटा दुर्गा साह (17) है। गांव में ही कुछ व्यक्तियों ने पहले के झगड़े को लेकर एक साल पहले किशोर के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी मामले में सुलह कराने को लेकर आरोपी पक्ष बराबर दबाव डाल रहे थे।

मंगलवार की सुबह जब मोती साह खेत में जा रहे थे, उसी दौरान दूसरे पक्षों के लोगों ने उन्हें घेर लिया व केस सुलह कराने को लेकर दबाव देने लगे। इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद सभी मोती साह के साथ मारपीट करने लगे। तभी दादा को पीटता देख उनका पोता दुर्गा साह बीच में आ गया। इसी बीच एक अपराधी ने उसे गोली मार दी,जिससे वह घायल हो गया।

घायल युवक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। उसे पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही हसन बाजार थाना इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे व घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है।

You may have missed